The Indian Premier League 2020 is going to start on September 19, all the teams are busy in their respective preparations, this time there will be a fierce competition between the players as well as the coaches of the team, this time a very strange coincidence will be seen, there is only one team in the that has on Indian coach. A total of eight teams play in the tournament, but out of this seven foreign coaches have been selected for the responsibility of head coach. Kings XI Punjab is the only team whose head coach is Indian.
इंडियन प्रीमियर लीग 19 सितंबर से शुरु होने वाला है, सभी टीमें अपनी- अपनी तैयारियों में लगी हुई है, इस बार खिलाड़ियों के साथ-साथ टीम के कोचों की भी जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी, इस बार एक बहुत अजीब संयोग देखने को मिलेगा,लेकिन इसमें खेलने वाली टीम में सिर्फ एक टीम ऐसी है जिसने भारत के कोच पर भरोसा जताया है। टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें खेलती हैं लेकिन इसमें से सात टीमों में मुख्य कोच की जिम्मेदारी के लिए विदेशी कोच को चुना गया है। किंग्स इलेवन पंजाब ही एक मात्र ऐसी टीम है जिसके मुख्य कोच की भूमिका कोई भारतीय निभा रहा है।
#IPL2020 #AnilKumble #Foreigncoach